लेखमंथ प्रतियोगिताःःमेरा गांव
लेखमंथ प्रतियोगिता ःः मेरा गांव
सबसे सुंदर है वह जगह
जो है मेरा गांव
आज जब गांव की बात चली तो
आया मुझे याद वह हर पल
क्योंकि मैं गांव की ही बेटी हूँ
खेतों खलिहानों गाय और गोबरों में पली
बगीचों की खरपतवार खुरचकर
गीली मिट्टी और गोबर से लीपकर
हम उसमें अपना पिकनिक स्पॉट बनाते
तीन इंटों के बीच अग्नि सुलगा कर
उसमें अपना पकवान पकाते
ऊंचे पहाड़ों के नीचे बहने वाली नदियों का जल
है भरा मुझमें निश्छलता
मेरे गांव की भोलीभाली प्रकृति ने